लखनऊ : परिवार में झगड़े को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि सरकार में झगड़ा है, परिवार को कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में बाहरी लोगों को दखल देने की जरुरत नहीं है.
शिवपाल से मंत्रालय छीने जाने और सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के एक सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सरकार और पार्टी में कुछ फैसले नेताजी लेते हैं तो कुछ फैसले में अपने मन से लेता हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई ऐसा शख्स नहीं जो नेताजी की बात न मानता हो. नेताजी की बात सब मानते हैं.
इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब मुलायम ने अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर शिवपाल को जिम्मेदारी दी तो कुछ देर बाद ही भतीजे अखिलेश यादव ने शिवपाल का कद घटाकर उनसे पीडब्ल्यूडी सहित 7 मंत्रालय वापस ले लिये हैं. इसके बाद अब शिवपाल यादव ने सैफई में अपने समर्थकों के सामने भाषण दिया है. अपने तेवर नरम करते हुए उन्होंने कहा है कि जो मुलायम कहेंगे वही वे करेंगे.
अपने भाषण में शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव का नाम तो लिया लेकिन अखिलेश का नाम नहीं लिया. शिवपाल यादव बोले कि ‘मेरा सारा विश्वास नेता जी(मुलायम सिंह यादव) में है. वो जो फैसला लेंगे सर्वमान्य होगा, मैं किसी से नाराज़ नहीं, लखनऊ में बात होगी.’ उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के लिए वे लगातार काम करते रहेंगे. इस्तीफे संबंधित सवाल पर उन्होंने यही कहा कि जो नेताजी कहेंगे वह करूंगा.
इस बीच परिवार में गृहयुद्ध शांत करने के लिए मुलायम सिंह ने शिवपाल की पत्नी को अखिलेश औऱ शिवपाल में सुलह कराने को कहा है. इससे पहले कल रात शिवपाल ने मुलायम सिंह से बात की और कह दिया कि अखिलेश के साथ काम नहीं कर सकते.