लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मुलायम परिवार के झगड़े का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है. यादव परिवार के झगड़े में अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव आज़म खान भी कूद पड़े हैं. आज़म खान ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए अमर सिंह पर निशाना साधा और उन्हें चोर तक कह डाला.
आज़म खान ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया तो चोर ख़ुद से क्यूं बोल पड़ा. चोर की दाढ़ी में तिनका क्यूं है. वो सफाई क्यूं दे रहे हैं. आज़म खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार पद पर हैं वो जो कह रहे हैं सही कह रहे हैं.
आज़म खान ने कहा कि ये अंदेशा तो पहले से ही था. इसी वजह से हमने भरपूर मुखालफत की थीं, ऐसे लोगों की जिनका इतिहास बहुत काला रहा है. जिनका पेशा ही यही है. रिकोर्डिंग करो फिर ब्लैकमेल करो.
वहीं इस मामले में राम गोपाल ने बिना नाम लिए ही सीधे अमर सिंह पर निशाना साधा और कहा कि उन्हीं की वजह के गलतफहमिया हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जो भी फैसला लेते हैं उसमें हर किसी को साथ देना चाहिए. इसके साथ ही यह भी बोला कि राष्ट्रीय प्रभारी जैसे पदों को भी बाहरी लोगों ने मुलायम को बरगलाकर बनवाया था.
अमर सिंह पर ही निशाना साधते हुए रामगोपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो समाजवादी नहीं हो सकता है वो आखिर मुलायमवादी कैसे हो सकता है. गौरतलब है कि एक कार्य़क्रम में अमर सिंह ने खुद को मुलायमवादी बताया था. और अमर सिंह यह भी कहते हैं कि मुलायम सिंह उन्हें हमेशा प्यारे हैं.
गौर हो कि असल मुद्दा अमर सिंह की वह पार्टी बनी थी जिसमें मुलायम, शिवपाल और पूर्व यूपी के मुख्य सचिव दीपक सिंघल भी शामिल हुए थे. अखिलेश सिंह को अमर सिंह नहीं भाते हैं और इसी वजह से दीपक सिंघल को कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी. जबकि, उसके बाद अखिलेश को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर शिवपाल को संगठन की जिम्मेदारी दे दी गई थी.