नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एयर इंडिया के एक विमान में भोजन ट्रॉली से दो किलोग्राम मॉर्फिन का मिश्रण बरामद होने की जांच शुरू कर दी है।
विमानन कंपनी के अनुसार, यह घटना बुधवार की है, जब भोजन ट्रॉली को विमान से बाहर निकाला जा रहा था।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, 19 जुलाई को स्काइगौरटमेट केटरिंग कंपनी के सुपरवाइजर ने चेन्नई से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की उड़ान संख्या 440 से भोजन ट्रॉली को बाहर निकालते वक्त काले टेप से बंधे दो पैकेटे देखे।
अधिकारी ने कहा, इस मामले की सूचना एनसीबी अधिकारियों को दी गई। एनसीबी अधिकारियों ने पैकेट की जांच और वजन लेने के बाद बताया कि इन पैकेटों में करीब 1,895 ग्राम मॉर्फिन है।
विमानन कंपनी के अनुसार, यह घटना बुधवार की है, जब भोजन ट्रॉली को विमान से बाहर निकाला जा रहा था।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, 19 जुलाई को स्काइगौरटमेट केटरिंग कंपनी के सुपरवाइजर ने चेन्नई से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की उड़ान संख्या 440 से भोजन ट्रॉली को बाहर निकालते वक्त काले टेप से बंधे दो पैकेटे देखे।
अधिकारी ने कहा, इस मामले की सूचना एनसीबी अधिकारियों को दी गई। एनसीबी अधिकारियों ने पैकेट की जांच और वजन लेने के बाद बताया कि इन पैकेटों में करीब 1,895 ग्राम मॉर्फिन है।