हैदराबाद : एयर इंडिया ने शनिवार को वाशिंगटन से हैदराबाद की दिल्ली होते हुए नई उड़ान शुरू की।
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आरजीआईए), हैदराबाद का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (जीएचआईएएल) ने वाशिंगटन के डलेस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से जोड़ने की घोषणा की।
इस मार्ग पर एयर इंडिया 104 वाशिंगटन से हफ्ते में तीन बार उड़ान भरेगी। हैदराबाद से जुड़ने वाला अमेरिका का यह दूसरा शहर है। इससे पहले शिकागो के लिए सीधी उड़ान शुरू की गई थी।
जीएसआईएएएल ने एक बयान में कहा कि हैदराबाद से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए सबसे बड़ा गंतव्य अमेरिका है, जहां हर साल 6,75,000 यात्री जाते हैं।
जीएसआईएएएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. जी. के. किशोर ने कहा, दक्षिणी और मध्य भारत का द्वार होने के नाते हम अपने अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क में वाशिंगटन को जोड़ कर खुश है। यह नई सेवा दक्षिण व मध्य भारत और वाशिंगटन के साथ अमेरिका के पूर्वी तट के आसपास के अन्य क्षेत्रों के बीच यात्रा का एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगी, जो विशेष रूप से तेलंगाना और आसपास के इलाकों के भारतवंशियों का घर है।
किशोर ने कहा कि हैदराबाद हवाईअड्डा जल्द ही श्रीलंका से भी सीधे जुड़ेगा।