पटना. मंदसौर के किसान आंदोलन पर आखिरकार केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पिछले दो दिनों से वे इस मामले पर पूछने पर बोलने से बच रहे थे।
गुरूवार को जब राधामोहन सिंह अपने संसदीय क्षेत्र मोतिहारी में थे तो उनसे जब मंदसौर की घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने योग करने की सलाह दे डाली।गौरतलब है कि राधामोहन सिंह मोतिहारी में बाबा रामदेव के साथ 3 दिन के योग शिविर में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि विरोधी दल घटना पर राजनीति कर रहे हैं। राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि जो भी नेता इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं वह ना तो देश का भला चाहते हैं नहीं किसानों का।
वहीं दूसरी और राधामोहन सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए उन्हें देश का इकलौता मुख्यमंत्री बताया जो किसानों की सर्वाधिक चिंता करता हो।