जम्मू-चंडीगढ़ : भारतीय सेना की ओर से नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों पर किये गए लक्षित हमले के मद्देनजर जम्मू कश्मीर और पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से वहां से हटकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है तथा स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रहने का आदेश दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि अटारी-वाघा सीमा पर होने वाला ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह भी आज आम जनता के लिए बंद कर दिया गया।जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा, ‘हमने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से लगे गांवों के निवासियों से ऐहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा है।’
उन्होंने कहा कि भारत कि पाकिस्तान सीमा से सात से आठ किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है तथा 10 किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि ये निर्देश जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों तथा रजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जारी किये गए हैं। आरएस पुरा के कुछ क्षेत्रों में सीमाई इलाकों से निवासियों का सुरक्षित स्थानों पर जाना पहले ही शुरू हो गया है।