नई दिल्लीे : बलूचिस्तान और पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध काफी मुखर हो गया है। दूसरी ओर, पीएम मोदी की ओर से बलूचिस्तान में मानवाधिकारों की बुरी स्थिति पर चिंता जाहिर करने और भारत की नई रणनीति से पाकिस्ता न में बौखलाहट है। बलूचिस्ताीन, पीओके और गिलगित बाल्टिस्तानन के बाद अब सिंध प्रांत में भी ‘सिंधुदेश’ की मांग उठनी शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार, गिलगिट, पीओके और बलूचिस्तान के बाद अब सिंध में भी ‘आजादी’ के नारे लगे हैं। लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करते हुए अलग सिंधुदेश की मांग की है। सिंध प्रांत में प्रदर्शनकारियों ने अलग सिंधुदेश की मांग करते हुए नारेबाजी की। बता दें कि पाकिस्तांन के मीरपुर खास में ये प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर इकट्ठा हुए थे।
वहीं, लंदन में बलोच और सिंधी नेताओं ने सोमवार को चीनी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया। इन नेताओं ने पाकिस्तान और चीन इकॉनामिक कॉरिडोर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अलग सिंध देश की मांग भी उठी।