रोहतास (बिहार)। बिहार के रोहतास जिले में स्थानीय गौरक्षणी ओवरब्रिज के नए सिरे से हो रहे निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को लोहे के बने सपोर्टिंग पाया हटाने के दौरान अचानक खिसक गया, जिससे पास में काम कर रहे दो मजदूरों की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
मृतकों में नलसन 20 वर्ष व सुदैल 21 वर्ष असम के बरपेटा जिला के सुदनाबाड़ी (थाना सोरबोग) गांव के रहने वाले बताए जाते हैं। वहीं घायलों में अवतार ङ्क्षसह पंजाब के अमृतसर, जबकि जहिदुल, जुलहज, रविकुल व जमीर असम के सुदनाबाड़ी गांव के ही रहने वाले हैं। घायलों का इलाज यहां के निजी व सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद सुबह दस बजे से गया मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह से बाधित है। लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद मुगलसराय रेल मंडल से पहुंचे अधिकारियों के दल ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रेस्क्यू टीम को भी बुला लिया गया है। परिचालन ठप होने से पुरषोत्तम एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस समेत अन्य यात्री व मालवाहक ट्रेनें जहां- जहां स्टेशनों पर खड़ी हैं।
मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम किशोर कुमार ने बताया कि फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन के लिए गौरक्षणी ओवर ब्रिज का नए सिरे से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस पुल का कार्य चड्ढा एंड चड्ढा (सी एंड सी) कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। आज लोहे के सपोर्टिंग पाए को धीरे-धीरे हटाकर स्थाई कंक्रीट पाए पर रखा जा रहा था, इसी बीच अचानक सपोर्टिंग लोहा का पाया खिसककर स्थायी पाया पर गिर पड़ा। जिससे वहां कार्य कर रहे नलसन व सुदैल उसके नीचे दब गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
घटना की उच्च स्तरीय जांच का निर्देश दे दिया गया है। डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि इस दुर्घटना में सुरक्षा मानकों की अनदेखी उभरकर सामने आई है। जिसकी जांच करा दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये आपदा राहत के तहत तत्काल उपलब्ध कराया जाएगा। सुरक्षा मानकों की लापरवाही पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारियों से भी वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है।
घायलों में अवतार ङ्क्षसह व रविकुल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक सुदैल के शव को पाए के बीच फंसे होने के कारण परेशानी हो रही है।