MUMBAI :मुंबई की टााडा अदालत अंडर वल्ड डाॅन अबू सलेम पर अपना फैसला 16 जून को सुनाएगी, गौरतलब है 12 मार्च 1993 को हुए श्रृंख्लाबद्ध बम धमके में 257 लोगों की जानें गई थी जबकि 713 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे । इस धमाके का मास्टरमाईड र्दाउद इब्राहिम था इस मामले में एक और आरोपी याकुब मेमन को अदालत ने फाॅंसी की सजा सुनाई थी ।
एक दूसरे मामले में अदालत, अबु सलेम को मुबंई के बिल्डर प्रदीप जैन की हत्या के मामले में फरवरी 2015 में उम्र कैद की सजा सुनाई थी । सलेम को वर्ष 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यारोपित किया गया था