नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी का छात्र संगठन CYSS इस साल दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव (DUSU चुनाव) नहीं लड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेताओं ने कमजोर तैयारी की वजह से चुनाव में उतरने से मना किया है. हालांकि DUSU चुनाव ना लड़ने का आधिकारिक एलान अभी नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी CYSS की ताकत का इस्तेमाल आने वाले पंजाब, गोवा के विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम के चुनाव में करना चाहती है. कहीं ना कहीं पार्टी नेताओं को लगता है कि यदि DUSU में हार हुई तो पंजाब गोवा या दिल्ली में ठीक मैसेज नहीं जाएगा.
बताते चलें कि पिछले साल केजरीवाल की तस्वीर के साथ पूरी ताकत झोकने के बाद भी CYSS तीसरे स्थान पर आई थी. DU में बीजेपी के छात्र संगठन ABVP और कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के बीच मुकाबला रहता है. हालाँकि CYSS के छात्र नेताओं का कहना है कि चुनाव ना लड़ने के बावजूद वो मनी-मसल पॉवर के खिलाफ प्रचार करेंगे. लेकिन, जिस मनी पॉवर का विरोध करने की बात कही जा रही है. पिछले साल CYSS पर खुद ऐसे आरोप लगे थे.