नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है. कोंडली से विधायक मनोज कुमार की पत्नी ने हफ्ते भर पहले दिल्ली महिला आयोग में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट की शिकायत की थी.
इसस पहले भी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती पर घरेलू हिंसा का आरोप लग चुका है. महिला आयोग ने विधायक मनोज कुमार को समन किया था. जिसके बाद सोमवार दोपहर को मनोज कुमार आयोग के सामने पेश हुए. मनोज कुमार इससे पहले जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़े मामले के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं. केजरीवाल की पिछली सरकार में कानून मंत्री रह चुके आप विधायक सोमनाथ भारती पर भी उनकी पत्नी घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में आप के कई विधायक कानूनी शिकंजे में पड़ चुके हैं. एक विधायक पर तो महिला से बदसलूकी के आरोप के बाद पुलिस बीच प्रेसकांफ्रेंस से गिरफ्तार कर ले गई थी. इन आरोपों को लेकर राजनीति भी होती रहती है.