जारगांव : आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘भ्रष्टाचार और जन-विरोधी नीतियों’ से पंजाब को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. आप ने कहा कि इन्होंने आम लोगों के जीवन को ‘दयनीय ’ बना दिया है.
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए पंजाब में आप की प्रचार समिति के प्रमुख और सांसद भगवंत मान ने कहा कि अकाली-बीजेपी सरकार की ‘जन-विरोधी नीतियां’ समाज के सभी तबकों के लिए ‘विनाशकारी’ साबित हुई हैं.
उन्होंने कहा कि समाज का हर तबका अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार से उब चुका है, जिसने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है और गरीबों को अपने परिवार का पेट भरने तक मुश्किल कर दिया है.
मान ने कहा कि राज्य में लोगों का जीवन दुखद हो गया है और किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मान ने किसी ना किसी बात को लेकर आप नेताओं के खिलाफ झूठा दुष्प्रचार कर लोगों को भम्रित करने का आरोप मौजूदा सरकार पर लगाया.
उन्होंने दावा किया कि सरकार आप की राजनीतिक रैलियां विफल करने के लिए बेहिचक सरकारी मशीनरी का प्रयोग कर रही है. मान ने उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को चुनौती दी कि वे जलालाबाद से अगला चुनाव उनके खिलाफ लड़ें. सुखबीर जलालाबाद सीट से विधायक हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने आरोप लगाया कि पार्टी ‘‘बड़े घोटाले करने’’ के लिए जिम्मेदार है और जनता इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी.