नई दिल्ली : आप पार्टी और विवादों का चोली-दामन का साथ है. एक विवाद खत्म नहीं होता, दूसरा शुरू हो जाता है. इस बार दिल्ली में आप की महिला कार्यकर्ता की सनसनीखेज मौत हुई है. बीते दिन सोनी नाम की महिला कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली जिसका कारण उन्होंने मौत से पहले कैमरे पर आप नेता को बताया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
सोनी ने खुदकुशी से पहले कहा कि आप नेता उनसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था. इस बाबत महिला कार्यकर्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी शिकायत की थी. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई लेकिन उसने महिला कार्यकर्ता को परेशान करना नहीं छोड़ा. जिसके बाद तंग आकर आप की महिला कार्यकर्ता सोनी ने अपनी जान दे दी.
खुदकुशी करने वाली आप की कार्यकर्ता सोनी ने कैमरे पर तीन लोगों के नाम लिए जिनमें रमेश भारद्वाज, रजनीकांत और अमित नाम के शख्स शामिल हैं. 25 साल की सोनी ने कल दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर पर जहरीली चीज खाई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात करीब 10 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सोनी ने जहर खाने से पहले कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है. लेकिन एक व्हॉट्सएप ग्रुप में रमेश, रजनीकांत और अमित का नाम लिखकर इंसाफ ना मिलने की वजह से जान देने का मैसेज जरूर छोड़ा है. खुदकुशी करने वाली महिला कार्यकर्ता केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता थी. आप की कार्यकर्ता सोनी ने अपनी मौत से पहले जिस रमेश भारद्वाज का बार-बार नाम लिया है आरोप है कि वो सोनी पर जबरन रिश्ते बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. रमेश खुद को नरेला के आप विधायक शरद चौहान का बेहद करीबी बताते हुए सोनी से कंप्रोमाइज की बात कर रहा था.