दरभंगा : बिहार के समस्तीपुर जिले में आज सुबह-सुबह एक दिल दहला दने वाला हादसा हुआ है. यहां छठ पूजा से लौट रहीं कुछ महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गईं जिसके बाद 5 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि गई घायल भी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेल खंड के रामभद्रपुर स्टेशन के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि महिलाएं पटरी पार करते हुए ‘स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस’ की चपेट में आ गईं थीं. घटना के बाद से स्थानीय लोग शव को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित बताया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं.
जब महिलाएं छूठ पूजा के बाद अपने घरों को लौट रही थीं तो धुंध काफी ज्यादा थी और दूर से आ रही ट्रेन को वो नहीं देख पाईं और इस तरह से ट्रेन की चपेट में आ गईं. इस हादसे में जहां छह महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई तो कुछ महिलाएं जख्मी भी हैं.
वहीँ, दूसरी तरफ छठ पूजा के दौरान इस तरह का दर्दनाक हादसा मुजफ्फरपुर में हुआ है. मुजफ्फरपुर में छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई.