भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर स्थित लोक उत्थान समिति से पांच नाबालिग लापता हो गए हैं। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर थाने के प्रभारी बलजीत सिंह ने रविवार को आईएएनएस को बताया, “अयोध्या नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में एक गैर सरकारी संस्था लोक उत्थान समिति द्वारा लावारिस और नशे के आदी हो चुके बच्चों के सुधार के लिए संस्थान का संचालन करती है। यहां स्टेशन आदि स्थानों पर मिलने वाले अनाथ बच्चों को रखा जाता है।”
सिंह के मुताबिक, इस संस्था से शुक्रवार शाम को पांच बच्चे प्रकाश जैन, मनोज, अभिषेक, राहुल व कैलाश लापता हो गया। इन बच्चों की उम्र 14 से 16 वर्ष के बीच है। संस्था के संचालक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पांचों बच्चों की तलाश जारी है।