काबुल (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में गुरुवार को एक पुलिस वाहन सड़क किनारे रखे गए बम की चपेट में आ गया, जिससे चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि वाहन खोगियानी जिले में सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गया। बम की चपेट में आन से वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए।