लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निष्कासित नेता दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह का बयान दर्ज होने के बाद हजरतगंज पुलिस ने आरोपी बीएसपी नेताओं के खिलाफ पोक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस) लगा दिया है.
स्वाति सिंह ने बयान में बताया कि उनकी बच्ची के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद ही जांच अधिकारी ने मुकदमे में धारा बढ़ाते हुए पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी.
गौर हो कि दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बसपाइयों ने हजरतगंज चौराहे पर उनकी 12 साल की बेटी व मां के लिए आपत्तिजनक नारेबाजी की थी. इसके दूसरे दिन ही स्वाति सिंह ने बसपाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया था.
दयाशंकर की मां तेतरा देवी की तहरीर पर 22 जुलाई को बीएसपी सुप्रीमो मायावती, राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर और सचिव मेवालाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.
तेतरा देवी ने आरोप लगाया था कि बसपाइयों ने 21 जुलाई को अपने प्रदर्शन के दौरान उनके परिवार की महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनका अपमान किया था.