गाजियाबाद : दिल्ली के पास गाजियाबाद के मुरादनगर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी और बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर गुरुवार को हुए जानलेवा हमले में यूपी एसटीएफ और गाजियाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता तेवतिया पर हमले के आरोप में पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें राहुल त्यागी, निशांत और राम सिंह शामिल हैं. इनमें राहुल त्यागी पर प्लानिंग में शामिल होने जबकि निशांत और राम सिंह पर फार्चुनर में मौजूद होने के साथ-साथ हमले में शामिल होने का आरोप है.
इनके अलावा इस पूरी वारदात में (प्लानिंग और हमले) 2 दर्जन से अधिक आरोपी हैं. जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि इसके आलावा काफी हिरासत में भी है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार भी किया जा सकता है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर गुरुवार रात गाजियाबाद के मुरादनगर के रावली रोड पर AK-47 समेत अन्य हथियारों से जानलेवा हमला हुआ था और इसमें 100 से अधिक राउंड गोलियां फायर की गई थीं.
गौर हो कि दिल्ली के पास गाजियाबाद के मुरादनगर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी और यूपी बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर गुरुवार शाम AK-47 राइफल से अज्ञात बंदूकधारियों ने हमलाकर दिया, जिसमें तेवतिया सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के रावली मार्ग का है जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजपाल तेवतिया पर अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए करीब 100 गोलियां चलाईं.
बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया गोलियों से छलनी हो चुकी इसी स्कॉर्पियो कार में सवार थे. इस दौरान करीब 100 गोलियां चलीं. जिसमें से 21 गोलियां तो सामने वाले शीशे पर चली और 5 गोलियों से स्कॉर्पियो का बोनट छलनी हो गया.
फॉर्च्यूनर कार में सवार हमलावरों ने तेवतिया की गाड़ी को ओवरटेक किया और गोलियां बरसाने लगे. खबरों के मुताबिक हमला करने के बाद हमलावर चालाकी से कार छोड़ कर ऑटो में बैठ गए थे. हालांकि ऑटो की चेकिंग के दौरान पुलिस का सामना हमलावरों से हुआ लेकिन वहां पुलिस पर भी फायरिंग करके वो भागे, गनीमत रही की पुलिसवाले बच गए.
बुरी तरह जख्मी बृजपाल तेवतिया और उनके समर्थकों को पहले गाजियाबाद के सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया. फिर देर रात नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. तेवतिया पर हमले की खबर आग की तरह फैली. राजनाथ सिंह के करीबी माने जाने वाले तेवतिया का हालचाल लेने राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह और मोदी सरकार के मंत्री महेश शर्मा भी पहुंचे थें.
बताते चलें कि बृजपाल तेवतिया जाट नेता हैं. और उन्हें राजनाथ सिंह का करीबी कहा जाता है. साल 2012 में बीजेपी ने बृजपाल तेवतिया को मुरादनगर से लड़ाय़ा था लेकिन 5 हजार वोटों से हार गए थे. गांव के पूर्व पुलिस कांस्टेबल सुरेश दीवान की हत्या के आरोप में बृजपाल जेल भी जा चुके हैं. तब उनकी यूपी के गैंगस्टर राकेश हसनपुरिया से ठनी थी. बाद में राकेश का एनकाउंटर हो गया था. एनकाउंटर में तेवतिया पर भी आरोप लगे थे. पुलिस राकेश की पत्नी सुनीता से पूछताछ कर रही है जो अभी बागपत में पुलिस कांस्टेबल है. तेवतिया को भी हमले की आशंका थी. इसलिए आधा दर्जन गनर लेकर चलते थे. लेकिन जब हमला हुआ तो गनर भी कुछ नहीं कर सके.