हैदराबाद : तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के 25 नए मामले सामने आए है जहां पिछले साल अगस्त से 13 लोगों की मौत एच1एन1 विषाणु और अन्य जटिलताओं के कारण हो चुकी है। राज्य सरकार द्वारा आज यहां स्वाइन फ्लू के बारे में जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि कल 68 मामलों की जांच की गयी जिनमें 25 में स्वाइन फ्लू विषाणु की पुष्टि हुयी है।
इसमें कहा गया है कि अगस्त से 3827 मामलों की जांच की गयी जिनमें 288 मामलों में वायरस की पुष्टि हुयी। राज्य में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और जांच किट मौजूद हैं।