नई दिल्ली : पाकिस्तान की नापाक हरकत की वजह से बीते 24 घंटे में भारत ने अपना दूसरे जवान की जान गंवा दी है. शहीद जवान सुशील कुमार हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे. आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से रात भर भारी फायरिंग हुई है जिसमें 2 स्थानीय नागरिकों के भी जख्मी होने की खबर है. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के बाद सीमा से सटे गांवों में दहशत का माहौल फैल गया है. 4 दिन पहले ही जम्मू के पास हीरानगर में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह भी जख्मी हो गए थे जिन्होंने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई सेक्टरों में 25 से अधिक सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार बम के गोले दागे.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”पाकिस्तानी रेंजरों ने (जम्मू जिले में) अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई उप सेक्टरों में अग्रिम सीमा चौकियों और नागरिक बहुल इलाकों में रात भर अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे.”
सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से रात भर से लगातार फायरिंग जारी है. हालांकि भारत की तरफ से बीएसएस इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है लेकिन पाकिस्तान की गोली ने भारत के जवान सुशील कुमार की जान ले ली जबकि एक जवान जख्मी हो गया है.
गोलीबारी की आवाज़ों से पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत को जग-जाहिर कर दिया है. जम्मू में आरएसपुरा सेक्टर के अबदुलियान गांव में फायरिंग के डर से लोग अपने घरों में छिप गए पूरी रात फायरिंग से सहमे आम लोग थोड़ी-थोड़ी देर में घरों से झांककर बाहर के माहौल को भांपने की कोशिश कर रहे थे.
फायरिंग के साथ-साथ पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार शेल भी दागे गए. फायरिंग होते ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि बीएसएफ ने मोर्चा संभाला और मुस्तैदी से पाकिस्तान को करारा जवाब देना शुरु कर दिया. पूरी रात चली इस फायरिंग ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया.
आरएसपुरा की तीन पोस्टों पर कल रात 9 बजकर पचास मिनट पर फायरिंग शुरू हुई और रात भर चलती रही. जम्मू कश्मीर के सीमा से सटे कई गांवों में पाकिस्तान पिछले 3 दिन से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है बीते 3 दिनों में हीरानगर सेक्टर, राजौरी के मंजाकोट सेक्टर और अबदुलियान गांव में पाकिस्तान ने भारी फायरिंग की है.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के सिरनु गांव में कल रात आतंकी हमला भी हुआ. ये हमला अल्पसंख्यकों के परिवारों के लिए बनाये गये सुरक्षा कैंप पर हुआ। जिस दौरान पुलिस कर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश भी हुई. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है जबकि आतंकी घटना को अंजाम देकर मौका-ए-वारदात से भाग निकले.
बीती रात से आरएस पुरा सेक्टर में चल रही फायरिंग से पहले कल ही भारत ने एक जवान गुरमीत सिंह को गंवा दिया था.
पुलिस के अनुसार 26 साल के इस जांबाज ने यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार रात करीब 11:45 बजे अंतिम सांस ली. इसी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था.
गुरनाम शनिवार सुबह घायल हो गए थे जब पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें निशाना बनाया क्योंकि कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के बड़े प्रयास को नाकाम करने में उनकी अहम भूमिका रही थी.
बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान रेंजर्स के सात लोगों और एक आतंकवादी को मार गिराया था.