श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उग्रवादियों के हमले में एक सीआरपीएफ कमांडेंट, एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एक पुलिस उपाधीक्षक समेत 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 32 किलोमीटर दूर पुलवामा में डिग्री कॉलेज के निकट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर उग्रवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका और फिर उन पर गोलियां चलायीं।
उन्होंने कहा कि इस हमले में सीआरपीएफ की 183 वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर विजय आनंद प्रकाश, एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एक उपाधीक्षक, एक स्थानीय थानाप्रभारी समेत 18 सुरक्षाकर्मी घायल हुए। उनमें सीआरपीएफ के 11 कर्मी भी हैं। सभी घायलों को पुलवामा के जिला अस्पताल में ले जाया गया।
हमला करने के बाद उग्रवादी वहां से भाग गए। 15 अगस्त को एक ऐसे ही हमले में श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद कुमार शहीद हो गए थे।