आगरा : आगरा के ब्लड कैंसर से पीड़ित 11 साल के एक बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपने इलाज के लिए गुहार लगाई है. ब्लड कैंसर की वजह से मौत से लड़ रहे इस बच्चे ने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की विनती की है.
अंश नाम के बच्चे ने चिट्ठी में लिख कर कहा कि मैं सिर्फ 11 साल का हूं और दुनिया देखने के लिए जीना चाहता हूं. अंश ने बताया कि पैसे की कमी की वजह से उसका इलाज एलोपैथिक से छुड़ा कर आयुर्वेदिक से किया जा रह है. इस बिमारी की वजह से परिवार वालों ने भी उम्मीद की आस छोड़ दी है.
अंश इस बिमारी से तीन साल से पीड़ित है. अंश ने लिखा कि बिमारी के इलाज में आए बड़े खर्चे के लिए उसके परिवार वाले संपत्ति बेचने को मजबूर हैं.
बताते चलें कि पिछले महीने हृदय की बिमारी से पीड़ित छह साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख कर अपने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी. पीएमओ की तरफ से इसी तरह की एक गुहार पर आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी.