चंडीगढ़ : केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के सभी गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 2019 तक 1.34 लाख किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। यह बात केंद्रीय मंत्री ने भिवानी में केंद्र सरकार द्वारा मनाए गए ‘विकास पर्व समारोह’ कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व में परियोजना 2022 तक पूरी की जानी थी लेकिन सड़कों के निर्माण की रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि 2019 तक सभी गांवों को सड़कों से जोड़ दिया जाएगा। सड़क देश की आर्थिक तरक्की के लिए जरुरी है। इससे न सिर्फ देश के लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि विकास को रफ़्तार भी मिलेगी।