हैदराबाद : भोपाल की एक जेल से सिमी आतंकियों के भाग जाने और बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में उनके मारे जाने के सरकारी बयान में विसंगति का आरोप लगाते हुए एमआईएमआईएम के प्रमुख असादुद्दीन ओवैसीने सभी तथ्यों को सामने लाने के लिए सोमवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा जांच की मांग की।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि गृहमंत्री और पुलिस अधिकारी जो कुछ कह रहे हैं, उनमें बड़ी विसंगति है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री कहते हैं कि ये विचाराधीन कैदियों के पास चम्मच थे। यदि उनके पास महज चम्मच थे तो एटीएस आसानी ने उन्हें पकड़ सकती थी क्योंकि एटीएस के पास सारे अत्याधुनिक हथियार होते हैं। वह आसानी से उन्हें गिरफ्तार कर सकती थी।
उन्होंने कहा कि लेकिन, जो लोग गार्ड की हत्या करने के बाद जेल से भागे हों और उनके पास महज चम्मच हों, यह बात किसी भी सामान्य व्यक्ति के लिये अविश्वसनीय है। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की जांच से सारे तथ्य तथा उन्हें दबाने की की कोई भी कोशिश सामने आ जाएगी।