नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों और कॉलेज़ों में शिक्षा कर्मचारियों के वेतन में संशोधन के लिए पांच सदस्यों की समिति गठित की है। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सदस्य प्रोफेसर वी. एस. चौहान इस वेतन संशोधन समिति के अध्यक्ष होंगे। यह समिति छह महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
समिति वेतन के मौजूदा ढांचे की जांच करेगी। विश्वविद्यालयों और कॉलेज़ों के शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों तथा अन्य शिक्षा कर्मचारियों की सेवा शर्तों के बारे में भी जांच करेगी। इसके अलावा वेतन ढांचे, पदोन्नति के अवसर तथा मेडिकल, सेवानिवृत्ति लाभ और आवास जैसी सुविधाओं के बारे में भी यह समिति सुझाव देगी। समिति प्रतिभाशाली व्यक्तियों को शिक्षक बनने के लिए उत्साहित करने और शिक्षण से जुड़े रहने के उपायों के बारे में भी सुझाव देगी। समिति गठन का मुख्य मकसद शिक्षा प्रणाली को गुणवत्तापूर्ण बनाना है।