लंदन : लंदन में चैम्पियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच आज जर्मनी के साथ खेलेगा। भारतीय टीम की कप्तानी पी.आर. श्रीजेश करेंगे। सरदार सिंह को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। इस प्रतियोगिता में ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और दक्षिण कोरिया भी हिस्सा ले रहे हैं।
इससे पहले भारत ने 1982 में एम्सटरडेम में चैम्पियंस ट्राफी में कांस्य पदक जीता था। भारतीय कोच रोलेंट ओल्टमैन्स ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर भारतीय टीम का ब्राजील में रियो ओलिंपिक्स से पहले आत्मविश्वास बढ़ेगा। चैम्पियंस ट्रॉफी में एक बार फिर खेल के पुराने ढांचे को अपनाया गया है। इसमें छह टीमों के बीच राउंड रॉबिन मैच होंगे। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा। तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा।