मुंबई/ डेस्क : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा है कि राज्य के रायगड़ जिले में हरीहरिश्वर तट के पास आज जो संदिग्ध नौका पायी गई उसकी मालिक ऑस्ट्रेलिया की एक महिला है। उन्होंने बताया कि यह नौका महिला के पति जेम्स हरबर्ट की कप्तानी में मस्कट से यूरोप जा रही थी। श्री फडणवीस ने बताया कि नौका के ईंजन में कुछ महीनों पहले खराबी आ गई थी। नौका में सवार अन्य लोगों को पास में जा रहे कोरियाई नौसेना के एक पोत ने बचा लिया और उन्हें ओमान के अधिकारियों को सौंप दिया। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नौका को टो नहीं किया जा सका और यह नौका बहते हुए रायगड़ तट पर आ गई। श्री फड़णवीस ने बताया कि एके-47 रायफल, गोलीबारूद और नौका के कागजात बरामद किये गये हैं।
तटरक्षक बल और संबंधित केन्द्रीय एजेंसियां भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के सभी एहतियाती कदम उठाये जायेंगे।