अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन ने रूस की खिलाड़ी और पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाते हुये उनपर दो साल का प्रतिबंध लगाया है। शारापोवा की इस वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में हुई जांच में प्रतिबंधित पदार्थ मेल्डोनियम का सेवन करने की पुष्टि हुई थी और मार्च में उनपर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस मामले पर सफाई देते हुए शारापोवा ने कहा है कि यह प्रतिबन्ध अनुचित है। वह स्वाश्थ्य कारणों से वर्ष 2006 से ही यह औषधि ले रही हैं। वे इसके खिलाफ अपील करेंगी। हृदय रोग के इस औषधि पर पहली जनवरी 2016 से प्रतिबंध लगा हुआ है।