तिरुअनंतपुरम : लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण केरल में बाढ़ का खतरा मडराने लगा है। कोल्लम के जिला कलैक्टर ने बारिश के कारण जिले के सभी शिक्षा संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है। लेकिन व्या्वसायिक शिक्षा वाले कॉलेज खुले रहेंगे। राज्य के दक्षिणी हिस्से के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर सम्पति के नुकसान की खबर है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में रविवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।