नई दिल्ली, 22 जून । भारत के स्टार पुरुष एकल खिलाड़ी किंदाम्बी श्रीकांत बैडमिंटन की विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।विश्व के पूर्व तीसरे क्रम के खिलाड़ी श्रीकांत ने हाल ही में इंडोनेश्यिा ओपन खिताब जीता और फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।विश्व के पूर्व तीसरे क्रम के खिलाड़ी श्रीकांत ने हाल ही में इंडोनेश्यिा ओपन खिताब जीता और फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
उनके अलावा एचएस प्रणॉय चार स्थानों की सुधार के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं लेकिन अजय जयराम और बी साई प्रणीत को दो-दो स्थानों का नुकसान हुआ है। ये खिलाड़ी क्रमश: 15वें और 16वें स्थान पर हैं।
महिला वर्ग में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। ये क्रमश: चौथे और 16वें स्थान पर हैं।