सुधीर कुमार
नई दिल्ली : गठबंधन -गठबंधन की माला जप रही कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ऐसी गूगली फेंकी है कि कांग्रेस को न निगलते बन रही है और न ही उगलते | जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस की तरफ से गठबंधन के प्रस्ताव के बदले एक शर्त रख दी है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘यह सच है कि हमें कांग्रेस की ओर से गठबंधन का एक प्रस्ताव मिला है। लेकिन हमने उन्हें स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि घाटी (कश्मीर) की तीन सीटों पर सिर्फ नैशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार होंगे।’
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘यदि उन्हें (कांग्रेस) इस शर्त पर कोई आपत्ति नहीं है तो हम अन्य सीटों पर बात कर सकते हैं। अब देखते हैं कि आगे उनका क्या जवाब आता है।’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश और मायावती ने कांग्रेस के लिए केवल दो सीट छोड़ी थी और जैसे ही बदायूँ में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा ,उसके बाद अखिलेश ने अमेठी और राय बरेली से भी साझा उम्मीदवार की धमकी दे डाली , जिसके बाद आनन् फानन में कांग्रेस ने गठबंधन के लिए सात सीट छोड़ने की घोषणा की |