नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नीलामी के बाद खदानों में खनन का कार्य तेजी से शुरू हो जाना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को कोयला खदानों और खनिज ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया के बारे में प्रेजेंटेशन दिखाया।
विज्ञप्ति में कहा गया है, “प्रधानमंत्री ने नीलामी के बाद खदानों में तेजी से काम शुरू किए जाने को लेकर एक रूपरेखा तैयार करने पर जोर दिया।”
प्रधानमंत्री ने खनिज से जुड़े सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और इलाके का भूगर्भीय क्षमता प्रदर्शित करने वाला नक्शा तैयार करने पर भी जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान उज्ज्वल डिस्कॉम एस्योरेंस योजना (उदय) में प्रगति की भी समीक्षा की।
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल, प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।