लखनऊ/गोरखपुर| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचेंगे। वह शनिवार और रविवार को गोरखपुर रहेंगे। गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम होने की वजह से गोरखपुर में उनकी मौजूदगी को अहम माना जा रहा है। इस दौरान वह कई सरकारी कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री वहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में ऊर्जा विभाग की उपभोक्तापरक सुविधाओं का शुभारंभ व विद्युत उपकेंद्रों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और राज्यमंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे।