इस्राइल : इस्राइल में तेल अवीव में एक प्रमुख बाज़ार और रेस्त्रां में हुए आतंकवादी हमले में चार लोग मारे गए तथा छह घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया है कि फलस्तीनियों ने ये हमले बीती रात इस्राइल के रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय के पास दो स्थानों पर किये। हमले में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना की निंदा करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि अमेरिका मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करता है।