वाशिंगटन, 3 अगस्त अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पेंटागन प्रवक्ता जेफ डेविस के हवाले से बताया, “मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि अफगानिस्तान के कंधार में काफिल पर हुए हमले में अमेरिका के दो सैनिकों की मौत हुई है।”
उन्होंने कहा, “अमेरिका फौजें उपलब्ध सूचनाओं के बाद अतिरिक्त सूचनाएं बताएंगी।”
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान में अमेरिकी फौजों की मौजूदा संख्या 9,800 को 2015 के अंत तक घटाकर 5,500 करने की योजना बनाई थी और 2016 के अंत तक वहां से अपनी सभी सेनाओं को वापस बुला लिया था।